फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ में आज चित्तौड़गढ़ से स्थानान्तरित होकर आए करणीसिंह सौदा ने पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजू भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,नेता प्रतिपक्ष मनोहरलाल त्रिपाठी,पार्षद नरेश जाट आदि ने स्वागत किया। इधर पालिका के निवर्तमान अधिशासी अधिकारी ललितसिंह देथा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।