फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका में सनवाड़ निवासी महावीरलाल पाराशर के अधिशासी अधिकारी का पद संभालने के बाद आज पाराशर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
समाज के देवशंकर,सुबोध,बाबूलाल,बालुलाल,विष्णु कुमार,निर्मल कुमार,शुभम आदि ने अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर को शाॅल,उपरना,पगड़ी,माला पहनाकर एवं श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार डांगी,भारतसिंह झाला आदि भी उपस्थित थे।