फतहनगर। पालिका के नए अधिशासी अधिकारी करणीसिंह सौदा का आज पालिका में जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थावरचंद बापना,पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, यूथ कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,पार्षद मनीष पालीवाल, शांतिलाल चण्डालिया, सुनील मून्दड़ा,पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती हमीदा बानू,विद्याशंकर चनाल,भगवत सिंह राठौड़,गोवर्धन खटीक,मोहम्मद बोहरा आदि ने 11 किलो वजनी माला पहनाकर स्वागत किया।