उदयपुर। उदयपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत हर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने अनाथ बच्चों के हित में संवेदनशील निर्णय लेते हुए पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग की ओर से जारी पालनहार योजना संचालन हेतु संशोधित नियम 2022 के तहत अनाथ श्रेणी में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए जहां पूर्व में 500 मिलते थे जिन्हें बढ़ाकर रुपए 1500 प्रतिमाह कर दिए हैं एवं 6 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पहले हजार रुपए मिलते थे जिन्हें बढ़ाकर ढाई हजार प्रतिमाह कर दिए हैं।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को जिले में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर बढ़ी हुई सहायता राशि का लाभ अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को प्रदान करने के निर्देश दिए है। कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कार्यरत समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाए। इससे इन अनाथ बच्चों को संबंल मिलेगा।
–
Home>>उदयपुर>>अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, पालनहार योजना में प्रोत्साहन राशि बढ़ाई
उदयपुर