फतहनगर।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो उदयपुर द्वारा सोमवार को फतहनगर क्षेत्र के मोरठ चंगेरी ढूंढीया व वासनी कला ग्राम पंचायतों के लगभग 100 किसानों को किसान टॉर्च व वर्मी बेड का वितरण किया गया. इस अवसर पर क्षैत्रिय प्रमुख डॉ आर एस मीणा डॉक्टर पी सी मोहराना डॉक्टर आर एल मीणा डॉ महावीर नोडिया एवं सरपंच प्रतिनिधि बेणीराम भील मोरठ व मदन मेघवाल एवं सभी किसान उपस्थित थे.