फतहनगर।श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल द्वारा नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा को अनूप मंडल के ख़िलाफ़ ज्ञापन दिया गया । अध्यक्ष श्रेयांस पोखरना ने बताया कि जैन समाज जियो ओर जीने दो में विश्वास रखता है ,अनूप मंडल द्वारा जैन समाज के खिलाफ दुषप्रचार किया जा रहा है एवं लोगो को जैन समाज ओर जैन बंधुओ के प्रति भड़काया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है एवं इनके प्रति सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। इस दौरान नवयुवक मंडल के दिलीप दुग्गड़ ,कुलदीप विसलोत,शुभम सेठ ,नमन चोरडिया, देवेन जैन ,रजत चपलोत,गौरव सेठ ,हिमांशु छाबड़ा, धर्मेश साँखला,शैलेश धर्मावत,विकास सेठ, एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे ।