उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस-2022 के अवसर पर जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक विज्ञान भवन सभागार, अशोक नगर में होगा।
कार्यक्रम में जिले से विद्यालय नहीं जाने वाली एवं विद्यालय जाने वाली किशोरियों सहित 250 किशोरियों भाग लेगी। कार्यक्रम में सुश्री लब्धि सुराणा, बाल पुरस्कार विजेता, सबसे कम उम्र की स्केटर, 4 इंटरनेशल गोल्ड मैडल विजेता और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर और सुश्री झलक तोमर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज, कांस्य पदक विजेता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की ब्राण्ड एम्बेसेडर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं एव कानूनों की जानकारी दी जाएगी तथा पोस्टर, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उदयपुर