फतहनगर (राहुल पुजारी )। मावली तहसील के ईंटाली गांव में अफीम की खेती के साथ ही आजकल किसान फसलों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए कई तरह के कीटनाशकों का उपयोग करता हुआ नजर आ रहा है । साथ ही इस फसल के होने वाले नुकसान से बचने के लिए किसान अपने खेतों पर जाली लगाकर फसलों की देखभाल कर रहे हैं । कुछ समय पश्चात किसान खेत पर ही इतनी ठंड होने के बावजूद भी खेत पर निगरानी रखेंगे जिससे कि फसलों में होने वाले नुकसान से बचा जा सके । नील गायों का प्रकोप भी कम नही है बावजूद इसके अफीम उत्पादक किसानों का जोश कम नही है। इन दिनों खेतों में अफीम की फसल लहलहाने लगी है ।