फतहनगर . वैश्विक कोरोना महामारी के बीच चित्तौड़ में अफीम का तौल बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया . प्रथम खंड में चित्तौड़गढ़ तहसील की 2 शिफ्टों में तथा द्वितीय खंड के किसानों की अफीम का तौल करने की व्यवस्था के तहत 100 काश्तकारों की असीम का तोल किया गया .जिला मुख्यालय स्थित नारकोटिक्स विभाग परिसर में तोल केंद्र का सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निरीक्षण करने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद जोशी व विधायक आक्या ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए तोल केंद्र पर सभी किसानों की स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन साबुन व पानी का प्रबंध करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाई जावे ताकि किसानों एवं तोल कार्मिकों की कोरोनावायरस रक्षा की जा सके. सांसद जोशी ने कहा कि किसानों के हकवाई व तोल को लेकर सरकार बहुत गंभीर है.