सांसद सी.पी.जोशी व सुधीर गुप्ता की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी व राजस्व विभाग के अधिकारीयों से मीटिंग के बाद आया निर्णय
नई दिल्ली. भारत सरकार के द्वारा अफीम उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करते हुये उनकी तैयार फसल के लिये तौल का कार्य अब 13 अप्रेल से ही प्रारंभ हो जायेगा। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी तथा मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी तथा राजस्व व नारकोटिक्स विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की, जिसके उपरान्त निर्णय लिया गया की अफीम का तौल कार्य अब पहले से निर्धारित 25 अप्रेल की बजाय अब 13 अप्रेल से ही प्रारंभ हो जायेगा।
अफीम तौल के 13 अप्रेल से प्रारंभ हो जाने से किसानों को अफीम की फसल के भंण्डारण व उनकी संभाल में आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। इसी प्रकार सी.पी.एस. पद्धति से अफीम की खेती कर रहे किसानों के लिये भी वर्तमान में उनको हो रही व्यावहारीक परेशानियों से अवगत करवाया जिस पर केन्द्रीय मंत्रीयों ने इसका संज्ञान लेते हुये आवश्यक राहत प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।
केन्द्र सरकार द्वारा अफीम किसानों के लिये अफीम तौल को 13 अप्रेल से प्रारंभ करने के लिये गये निर्णय पर सांसद जोशी ने केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण व वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी का आभार व्यक्त किया।