जयपुर। भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलाबी नगरी जयपुर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया समेत पदाधिकारियों,सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
शाह यहां 30वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सानिध्य प्रदान करने के लिए आए थे। राज्यों के आपसी व केंद्र के साथ बेहतर समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शाह के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिषदों को और अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।