निम्बाहेड़ा। महावीर इन्टरनेशनल के ‘अम्बिका’ केन्द्र निम्बाहेड़ा का शपथ ग्रहण समारोह जेके सीमेंट वक्र्स के यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा व आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्षा पुष्पा गोखरू के अतिविशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।भैरव वाटीका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता महावीर इन्टरनेशनल चित्तौडग़ढ़ जोन चैयरपर्सन सरोज ढ़ेलावत ने की तथा आल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय मंत्री मधु जैन, चितौडग़ढ़ जोन सचिव वीर एवन्त पोखरना, जोन कोषाध्यक्ष वीर सुरेश सरूपरिया, गर्वनर कौंसिल मेंबर वीर हस्तीमल चण्डालिया, वीर चांदमल बोकडिय़ा, बेबी किट जोन डायरेक्टर वीरा अल्पना चपलोत, कन्यादान प्रोजेक्ट जोन डायरेक्टर वीरा कल्पना सिंघवी एवं ब्लड थेल्समिया डायरेक्टर वीरा टीना नाहर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात ‘अम्बिका’ केन्द्र की चैयरपर्सन वीरा रेणु कोठारी के नेतृत्व में केन्द्र की विराओं ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।जेके सीमेंट के यूनिट हेड आबीएम त्रिपाठी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्था की विराओं के द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कों अपने जीवन काल में कुछ अतिरिक्त करते हुए अपने जीवन को सार्थकता की ओर अग्रसर करना चाहिए। उन्होने संस्था के सेवा प्रकल्पों में अपनी व जेके सीमेंट की ओर सदैव सहयोग प्रदान करने की सहमति जताई।समारोह को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जोन चैयरपर्सन सरोज ढ़ेलावत, पुष्पा गोखरू, एवन्त पोखरना आदि ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में चैयरपर्सन वीरा रेणु कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा सचिव वीरा साक्षी सेठिया ने ‘अम्बिका’ केन्द्र की विराओं द्वारा अब तक किए गए सेवा प्रकल्पों की सम्पूर्ण जानकारी दी। समरोह का संचालन केन्द्र उपाध्यक्ष वीरा रेखारानी तिवारी ने किया।कार्यक्रम के दौरान जोन चैयरपर्सन सरोज ढ़ेलावत ने ‘अम्बिका’ केन्द्र की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा संस्था के उद्देश्य ‘सबकी सेवा-सबको प्यार’ पर कार्य करते हुवे कन्यादान महादान योजना के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्थान की सदस्याओं ने नव गठित कार्यकारिणी सदस्याओं को महावीर इन्टरनेशनल के बैच लगा कर एवं उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमल नाहर, डॉक्टर जे.एम. जैन, पार्षद शबाना खान, कल्लाजी वेदपीठ के चेयरमैन कैलाश मूंदड़ा, अरविंद मूंदड़ा, गोपाल पंचोली, अतुल सेठिया, देवकरण समदानी, विमल कोठारी, जितेंद्र सोनी, तरुण चोपड़ा, गौतम सिंघवी, वीरेश बोडाना, पंकज पारख, श्यामसूंदर सोनी, अनुराग सिंघवी, मुकेश मूंदड़ा सहित महावीर इन्टरनेशनल निम्बाहेड़ा ‘पद्मिनी’ केन्द्र, वीर केन्द्र, जैनम ग्रुप, श्रीनारी सेवा संस्थान, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन, जैन सोश्यल ग्रुप, जैन जागृति सेंटर, भारत विकास परिषद, मदगार सोसायटी, लाइंस क्लब सहित प्रमुख समाज सेवी संस्थाओ के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारी तथा मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन में संस्था संरक्षक वीरा अनिता सोनी, सह सचिव वीरा रेखा पारख, उपाध्यक्ष वीरा रेखा नवलखा, निदेशक वीरा शिल्पा मांडोत, वीरा डिम्पल सिंघवी, वीरा वंदना पंचोली, सदस्याऐं वीरा स्वाति सोनी, वीरा स्वेता सिंघवी, वीरा सपना बोडाना, वीरा नीतू समदानी, वीरा अंतिम चोपड़ा, वीरा कुसुम मारवाड़ी, वीरा तनुजा पामेचा, वीरा निर्मला कड़ावत, वीरा निहारिका राजोरा एवं वीरा पिंकी मूंदडा आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विमल कोठारी का उनके जन्मदिन के अवसर पर ‘अम्बिका’ केन्द्र के सानिध्य में आयोजित शिविर में 111 रक्तदान करवा कर सहयोग प्रदान करने पर संस्था की ओर से जे.के. यूनिट हेड आरबीएम त्रिपाठी एवं अशोक नवलखा द्वारा अभिनन्दन किया गया।