फतहनगर। मावली उपखण्ड मुख्यालय के चमनपुरा स्थित निर्माणाधीन बाबाराम देव जी के मन्दिर प्रांगण में रविवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की 65 वी परिनिर्वाण तिथि पर उनको श्रदांजलि दी गई। इस अवसर बाहर से आये अतिथियों ने उनकी तस्वीर पर द्वीप एवं पुष्प अर्पित किये। इस दौरान मावली के सरपंच हेमेंद्र जाट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बताए गये आदर्शों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। आज के बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही संभव है। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शशि कपूर मीणा,पूर्व वार्ड पंच विनोद रेगर,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर बोरीवाल, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश गुसर,मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति के सचिव खुबीलाल रेगर,भील समाज के रमेशचन्द भील,राजेंद्र जसराज गुसर,चंद्रप्रकाश आहारी, विनय एवं देवेन्द्र गुसर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।