Home>>फतहनगर - सनवाड>>अम्बेश स्मृति दिवस को लेकर आयोजित नमन यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
फतहनगर - सनवाड

अम्बेश स्मृति दिवस को लेकर आयोजित नमन यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

फतहनगर। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य प्रवर्तक श्री अम्बालालजी महाराज सा.की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर थामला से शनिवार को निकली नमन यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों ने भाग लिया। स्मृति दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को होगा।
रविवार को सुबह फलीचड़ा से नमन यात्रा रवाना हुई तथा दोपहर बाद सनवाड़ पहुंची जहां पर पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं परिवार की ओर से नमन यात्रियों का स्वागत किया गया। नमन यात्रियों का यहां स्वामी वात्सल्य उपरान्त फतहनगर में प्रवेश हुआ। नगर में नमन यात्रा प्रताप चौराहा,नया बाजार,मैन चौराहा होते हुए पावनधाम पहुंची जहां पर पावनधाम संस्थान प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,महामंत्री दिनेशचन्द्र सिंघवी,कोषाध्यक्ष पारसमल बापना,मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़,प्रचार मंत्री सम्पत बापना,श्रीसंघ प्रमुख दिनेश सामर,अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन,महामंत्री विशाल सामोता,कोषाध्यक्ष रमेश मारू,युवा मण्डल अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा,महामंत्री राहुल पिछोलिया,कोषाध्यक्ष रोहित भण्डारी,महिला मण्डल अध्यक्ष शांतिदेवी पीपाड़ा,महामंत्री कांता देवी पीपाड़ा,कोषाध्यक्ष प्रकाशदेवी खेरोदिया सहित समाजजनों ने अगवानी एवं स्वागत किया।
स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य आयोजन होगा। इसके तहत सुबह 7 बजे प्रार्थना,8बजे नवकारसी होगी। इसके अलावा नो बजे मेडिकल कैम्प शुरू होगा जो कि दोपहर तीन बजे तक चलेगा। प्रवचन एवं गुरू अम्बेश गुणानुवाद प्रातः 9 बजे होगा। दोपहर 12.30 बजे से गौत्तम प्रसादी शुरू होगी। कार्यक्रम में उप प्रवर्तक कोमल मुनि,रितेशमुनि,प्रभात मुनि,रमेश मुनि,नव दीक्षित हर्षित मुनि,कमला म.सा.,विजयप्रभा म.सा.,विद्या श्रीजी म.सा. एवं हर्षिताश्रीजी म.सा. समेत अन्य संत साध्वियों का सानिण्य मिलेगा।
समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,सांसद सी.पी.जोशी,विधायक धर्मनारायण जोशी,अर्जुनलाल जीनगर,मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया, न्यायाधीश प्रकाशचन्द्र पगारिया,पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील एवं उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया बतौर राजकीय अतिथि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!