फतहनगर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने अलवर में हुई घटना को लेकर आज राज्यपाल के नाम उप तहसीलदार अभिनव जी शर्मा को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के अलवर शहर में 11 जनवरी 2021 को वहशी दरिंदों ने एक नाबालिक मुक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर तिजारा फाटक ओवर ब्रिज पर फेंक कर फरार हो गए वहां से बच्ची को अस्पताल ले गए जहां इलाज मिलने से उसकी हालत स्थित है । ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अत्याचारों में राजस्थान प्रथम स्थान पर पहुंच गया है । 2021 में 6337 राजस्थान प्रदेश की बहू बेटीयो को दुष्कर्म की घटनाओं का सामना करना पड़ा है जिसको लेकर आज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा मंजू जी और नगर उपाध्यक्ष नितिन जी सेठिया, जिला उपाध्यक्ष गणपत जी सोनी, महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री लीला जी सोनी ,फतहनगर सनवाड़ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जी बांगला, महामंत्री रोशन जी खटीक, महिला मोर्चा महामंत्री समता जी टेलर , चित्रा जी त्रिवेदी व बदामी जी की उपस्थिति रही ।