चित्तौड़गढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के जनसेवा कार्यो के सफलतम 2 वर्ष पुर्ण होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिले भर में विभिन्न सेवा कार्य किये गए।
जिला महामंत्री यूनुस मंसूरी व कुदरत हुसैन ने बताया कि मोर्चा जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भदेसर, सावा, घोसुण्डा, बेंगू, रावतभाटा, निम्बाहेड़ा, राशमी, मंडलो में काढ़ा वितरण, मास्क वितरण, गायो को चारा, वानरों को फल और बाटी, राशन किट वितरण व बीमार को इलाज की आर्थिक सहायता जैसे अनेक सेवा कार्य किये गए। इस अवसर पर मोर्चा जिलाध्यक्ष एम. डी. शेख पार्टी के मण्डल अध्यक्ष,मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष व कार्यकता उपस्थित थे।