फतहनगर। चाहे सरकार बिजली बचाने को लेकर जागरूकता के लिए कितने ही अभियान चला लें लेकिन जब तक लोग बिजली के नुकसान को स्वयं का नुकसान मानकर काम नहीं करेंगे तब तक बिजली बचाना दूर की कौड़ी है। बिजली को लेकर अव्यवस्था का आलम यहां के वार्ड 14 व 15 में देखा जा सकता है। इस क्षेत्र में कई बार 24 घंटे स्ट्रीट लाइटें जलती देखी गई है। दरअसल यहां की स्ट्रीट लाइट जलाने का स्वीच एक खंभे पर दे रखा है जिसे चालू व बंद करने पालिका को कोई कार्मिक नहीं आता बल्कि क्षेत्र के लोग आकर अपनी मनमर्जी से इसे चला जाते हैं। स्ट्रीट लाइटों की ही लाइन से क्षेत्र में स्थित पनघट भरी जाती है। पनघट भरने के लिए दिन में लोग आकर लाइन चालू कर जाते हैं तथा पनघट भरने के बाद लाइन को बंद करने तक नहीं आते जिससे दिन भर स्ट्रीट लाइटें जलती रहती है तथा पालिका को आर्थिक नुकसान होता है। लोगों का कहना है कि पनघट के कनेक्शन अलग करके स्ट्रीट लाइटें बंद व चालू करने का जिम्मा किसी एक व्यक्ति को ही दिया जाए तो व्यवस्था सुधर सकती है।