फतहनगर। नगर के तालाब पर बने चबूतरे पर लगे ग्रेनाइट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया जिसे नगर के जागरूक युवाओं ने पुनः दुरस्त किया।
श्री द्वारिकाधीश व अखाड़ा मन्दिर महिला मण्डल फतहनगर द्वारा 24.09.2015 को फतहनगर तालाब पर जल झूलनी ग्यारस पर रेवाड़ीयो के लिए बनवाया गया था जिसके ऊपर मार्बल ग्रेनाइट लगवाया गया था जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया। उक्त विषय ध्यान में आते ही नगर के जागरूक युवाओं ने सोशल मिडिया के माध्यम से ही जानकारी का आदान प्रदान कर योजना बनाई तथा तालाब पर जा पहुंचे। रतनलाल कुमावत, पार्षद नारायण मोर,विकास लावटी,प्रकाश सेन,देवेन्द्रसिंह गौड़, राहुल गोयल, संतोष प्रजापत ने श्रमदान कर मरम्मत के कार्य में सहयोग किया।