फतहनगर। रविवार को अहीर समाज ने संभाग स्तरीय प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया।
चित्तौड़गढ़ सैक्टर-5 गांधी नगर में विद्यानिकेतन के सामने अहीर समाज के प्रस्तावित छात्रावास स्थल पर समाज के पिछले वर्षों का आय-व्यय का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। संभाग स्तर के अहीर समाज के विभिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों, समाज के पंचों, वरिष्ठ नागरिकों, प्रतिभाओं, समाज के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अहीर समाज के युवाओं के समक्ष छात्रावास का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। चित्तौड़गढ़ के विधायक द्वारा दस लाख रूपये छात्रावास निर्माण में स्वीकृति की अनुशंसा की गई एवं विधायक का आभार व्यक्त किया गया। अतिथियों का एवं प्रतिभाओं का स्वागत चित्तौड़गढ़ जिले के अहीर समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। देवीपुरा, जालमपुरा, सांवता, मरमी,हिराखेड़ी, अडाणा, आलोद, फाचर अहिरान, जोजरों का खेड़ा, भटवाड़ा खुर्द, रामाखेड़ा, ईडरा, बांसा, सोमी, लसाड़िया, जाडाणा, सेमलिया, चंदनपुरा, जाफरखेड़ा,नारैला,मुरोली,बावलास,ईंदौरा,मुंगाणा, गणेशपुरा, चकतिया, गोकुलपुरा, कोलपुरा, भीण्डर, जेतपुरा, मदनपुरा, निमड़ी, खोखरवास, बड़वाई, एवं लदानी (मेवाड़) सहित सवा सौ प्रतिभाओं ने भाग लिया। लदानी (मेवाड़) से कोमल अहीर, मीनाक्षी अहीर, कुसुम अहीर, आयुषि अहीर ने भाग लेकर गाँव का नाम अहीर समाज में रोशन किया। लदानी के चुन्नीलाल अहीर एवं रामलाल अहीर ने सम्मान समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई। छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष किशन लाल अहीर ने समाज के समक्ष कार्य विलंब होने के कारणों को स्पष्ट किया। प्रस्तावित छात्रावास का नक्शा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अहीर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में सैंकड़ों लोगों ने संभाग के गाँवों से प्रतिनिधित्व किया। भामाशाहों ने बढ़-चढ़ कर राशि समाज के प्रस्तावित छात्रावास हेतु प्रदान की गई। सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ता एवं खेल प्रतियोगिताओं में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। राजकीय सेवा में नव नियुक्त कर्मचारियों का भी स्वागत किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशंसा पत्र, प्रतीक चिन्ह,सामान्य ज्ञान की पुस्तक आदि प्रत्येक उपस्थित प्रतिभा को सभी ब्लॉकों के सम्मानीय नागरिकों, मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
समाज की बैठक के पश्चात उपस्थित संभागियों, प्रतिभाओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, नागरिकों ने स्नेह भोज प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने निवास हेतु प्रस्थान किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>अहीर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न,छात्रावास निर्माण के लिए विधायक आक्या ने की 10 लाख की अनुशंसा
फतहनगर - सनवाड