उदयपुर | आईआईएम उदयपुर के छात्रों का एक समूह “प्रयत्न” ने मोती फाउंडेशन को पुराने उपयोगी वस्त्र दिए है, जिन्हें फाउंडेशन द्वारा उदयपुर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों में वितरण किया जायेगा |
प्रयत्न समूह के समन्वयक आयुष ने बताया की हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं के परीक्षा ख़त्म होने से सभी घर जा रहे है ऐसे में कई पुराने उपयोगी वस्त्र है जो जरुरतमंद के काम आ सकते है, इसी सुझाव को आईआईएम में रखा तो सभी को पसंद आया एवं वस्त्र एकत्रित करना शुरू किया, जिसे आईआईएम उदयपुर के प्रयत्न ग्रुप के बैनर द्वारा किया गया, इस कार्य में स्टाफ एवं फैकल्टी द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया गया |
सहसमन्वयक आकांक्षा ने बताया की मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड से संपर्क कर वस्त्र प्रदान किये गए, फाउंडेशन के अध्यक्ष छाजेड ने बताया की सभी वस्त्र धुलवाए गए और कोविड प्रोटोकोल के तहत इन्हें सेनेटायिज़ भी करवाया गया इसके बाद वस्त्र लिए गए | छाजेड ने बताया की कोविड गाइडलाइन के अनुसार 3 मई के बाद इन वस्त्रों का वितरण जरूरतमंदों में किया जायेगा जिसमे आईआईएम उदयपुर के छात्रों का भी सहयोग लिया जायेगा |