Home>>उदयपुर>>आई जी नागर ने शेल्टर होम के स्थापना दिवस पर बैनर का किया अनावरण
उदयपुर

आई जी नागर ने शेल्टर होम के स्थापना दिवस पर बैनर का किया अनावरण

उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना के पांच वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया की उपस्थिति में आई जी उदयपुर रेंज प्रफुल्ल नागर द्वारा बैनर का अनावरण किया गया। आईजी प्रफुल्ल नागर ने संस्थान निदेशक पूर्बिया को बधाई देते हुए कहा कि वे सरकार से बिना अनुदान मिले अच्छा कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा आईजी को संस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी गई। एएसपी सीआईडी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने भी बैनर का अवलोकन कर शुभकामनाएं दी। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर बलराम मीणा द्वारा भी बैनर का अवलोकन कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संतोष परमार को निराश्रित बालको के सहयोग हेतु भामाशाह सम्मान से प्रशस्ति पत्र भेंटकर नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!