मावली. वाल्मीकि समाज के नवयुवक मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि चमनपुरा वाल्मीकि कॉलोनी में आए दिन रात को बिजली गुल हो जाती है जबकि इधर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग लड़ाई वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों द्वारा लड़ी जा रही है परंतु रात को बिजली गुल होने से कुछ वाल्मीकि समाज केबुजुर्ग एवं वयस्क पुरुष महिलाएं बच्चों की तबीयत स्वास्थ्य खराब इस ग्रीष्म ऋतु में बिजली रात को जाने से लोगों कि तबीयत खराब हो सकती है. इस कारण बिजली प्रशासन के अधिशासी अभियंता श्रीमान को भी सूचित किया की बिजली कार्मिक बिजली कार्मिकों द्वारा ऐसी ग्रीष्म ऋतु मैं रात को बिजली सप्लाई बंद ना हो इसके लिए आप बिजली नियमित रात को देवे अगर नहीं देने पर किसी की स्वास्थ्य बिगड़ने पर या कोई अनहोनी घटना होने पर बिजली प्रशासन जिम्मेदार होगा क्योंकि कोरोनावायरस में यह समाज आगे आकर सेवाएं दे रहा है इसलिए रात्रि को बिजली नियमित दें इस दौरान लोग डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए श्रीमान को उपखंड अधिकारी जी एवं विद्युत बिजली अधिशासी अभियंता साहब को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सुरेश कुमार देशबंधु अनिल गुसर, अभिषेक गुसर, नवीन गुसर, सुमित गुसर, कमलेश गुसर, आदि वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे.