आकोला। तूफान ने आज क्षेत्र में खूब तबाही मचाई। आकोला, चोखड़ी,चोरवड़ी, मूरला, लालावास एवं आसपास के इलाकों में कई पेड़ धराशाई हो गए। बिजली के खंभे जमीन पर आ गिरे जिससे बिजली व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है। विद्युत आपूर्ति इन गांवों में बंद पड़ी है। बिजली विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटे हुए हैं। विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में वक्त भी लग सकता है। तूफानी हवाओं के कारण कई मकानों की छतें हवा में उड़ गई। इन गांव में खूब नुकसान हुआ है। हालांकि जनहानि की कहीं से भी कोई सूचना नहीं है। चौकड़ी निवासी मोतीलाल मेनारिया ने बताया कि बारिश के साथ तेज हवाओं ने अच्छी खासी तबाही मचाई।