फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेड़ी की आठवीं कक्षा का बालक अनिल गाडरी आखिर आज जिदंगी की जंग हार ही गया। अहमदाबाद के सिविल हाॅस्पीटल में उसने अंतिम सांस ली।
मंगलवार को दोपहर बाद बालक का पार्थिव शरीर चंगेड़ी गांव पहुंचने पर शोक छा गया। बालक की अंतिम यात्रा में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा। अनिल पिता हजारीलाल गाडरी गत 10 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे उदयलाल गुर्जर के मकान की छत पर 11केवी बिजली की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसका एक हाथ तो मौके पर ही अलग हो गया तथा वह बुरी तरह झुलसने के साथ ही अचेत हो गया था जिसे फतहनगर एवं वहां से उदयपुर तथा उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया था। बालक सिविल अस्पताल में उपचाररत था जहां उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती रही तथा आज उसने अंतिम सांस ली। इस मामले को लेकर दूसरे ही दिन परिजनों ने फतहनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>आखिर जिदंगी की जंग हार गया अनिल गाडरी,अहमदाबाद के सिविल हाॅस्पीटल में ली अंतिम सांस
फतहनगर - सनवाड