फतहनगर। होटल उत्सव पैलेस के सामने हाईवे पर पानी के बीच गड्ढे के कारण हादसे की आशंका व्यक्त की थी। इसे 24 घंटे भी नहीं बीते कि आज सुबह हादसा हो ही गया। घटनाक्रम के अनुसार ईटों से भरा एक ट्रैक्टर इस गड्ढे के कारण पलटी खा गया तथा उस पर बैठे एक महिला व एक बालक के घायल हो जाने की सूचना है। 2 दिन पूर्व ही इसी स्थान पर इंदौर की ओर जा रहे एक परिवार को भी हादसे का सामना करना पड़ा था हालांकि उसमें परिवार की कार गड्ढे में फस गई थी लेकिन वे चोटिल होने से बच गए थे। आज ट्रैक्टर के पलटी खाने के साथ ही आसपास के दुकानदार दौड़ पड़े तथा ईटो को हटाकर महिला एवं बालक को निकाला तथा उन्हें अस्पताल पहुंचाया।