https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। कोरोना वाईरस के प्रकोप को देखते हुए यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में निलामी कारोबार अगले आदेश तक बंद रहेगा। आज शाम मण्डी प्रशासन एवं व्यापार मण्डल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया के निर्देशानुसार उक्त निर्णय लिया गया तथा किसानों से आग्रह किया गया कि वे अगले आदेश तक मण्डी में कृषि जिंस विक्रय के लिए नहीं लाएं।