आमेट (मुबारिक अजनबी) । तहसील क्षेत्र के पनोतिया गांव के एक बाड़े में मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारणों से लगी आग से 3 ट्रॉली लकड़ी व 15 ट्रॉली खाखला धूंधूंकर जलकर राख हो गया। नगर पालिका कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को पनोतिया गांव के बद्रीलाल,जय सिंह जाट के बाडे में दोपहर को आग लगने की सूचना पर नगर पालिका में संचालित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू में पाया गया। आग की घटना की चपेट में आने से बाड़े में बंधी भेस भी जल गई। परन्तु समय रहते पशु चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करवा उसको बचाया गया। आग को काबू करने में ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड के चालक नारायण लाल, नरेंद्र सिंह चुंडावत, हेल्पर महिपाल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।