
फतहनगर। बुधवार को नगर के चंगेड़ी रोड़ पर गौ शाला के सामने अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण अफरा तफरी मच गयी। सुबह महावीर काॅलेज के मैदान से आग की लपटें शुरू हुई तथा तेज हवा के कारण देखते ही देखते आस पास के सभी खेतों में आग फैल गयी। आग हवा के कारण उदासी आश्रम के सामने के खेतों तक पहुंच गयी। आस पास के खेतों में पड़े सिंचाई के पाइप बचाने लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बिजली बंद के कारण पानी की व्यवस्था करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया। दूर-दूर के पानी की बाल्टियां लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। नगरपालिका की दमकल के खराब होने से भवाल फैक्ट्री की दमकल को मंगवाया गया जिसने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। आग के कारण एक खेत पर रखा खंूखला व बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ियां जल कर खाक हो गयी जबकि आस पास के खेतों की बाड़ जल गयी एवं हरे पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा। आग बुझाने के लिए क्षेत्र की महिलाएं, पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,सूरजसिंह,राकेश चावड़ा,मनीष पालीवाल समेत कई युवा लगे रहे। खेत खाली हो जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।