फतहनगर। गुरुवार को लदानी में नारायण लाल अहीर एवं चुन्नीलाल अहीर के क्षेत्र में बने ढालिए में रखा खूखला करीब 50-50 क्विंटल व पाइप लाइन के पाइप एवं लोहे के चद्दर से बना ढालिया पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। अज्ञात कारणों से आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई। आसपास के किसानों द्वारा बाड़े में बंधे हुए पशुओं को बाहर सुरक्षित निकाला गया एवं नगरपालिका दमकल वाहन को मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। दमकल द्वारा प्रयास करने तक दो बाड़ो में रखी संपूर्ण घास जलकर नष्ट हो चुकी थी। साथ ही पाइपलाइन के पाइप रखे हुए भी जल गए। आग के कारण चद्दर भी खराब हो गए। मवेशियों को बचा लिया गया। मौके पर कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया।