फतहनगर। यहां रविवार की सुबह एक मकान में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
घटना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने की गली में स्थित नानु हुसैन के मकान में घटी जहां लपटें उठती देख लोग एकत्र हो गए तथा पालिका की दमकल को सुचना दी। लोगों ने अपने स्तर पर ही आग से सामान बचाने का प्रयास भी किया तथा अधिक नुकसान होने से बचा लिया। आग की लपटें इतनर उंची थी कि आस पास के घरों को भी बचा पानी मुश्किल जान पड़ रहा था। आग के कारण उठने वाला धुंआ तीन किलोमीटर के दायरे में भी दिखाई दे रहा था। संकड़ी गली में भी दमकल पहुंची तथा लोगों के साथ आग पर काबू पाया। उक्त व्यक्ति कपड़े की थैलियों का व्यवसाय करता है जिसके कारण घर में पड़ा माल,मकान में रखी करीब 70 हजार की नकदी,स्कूटी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग के कारण पूरे मकान के छतें टूट गई तथा आस पास के मकानों की दीवारें तक डेमेज हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।
दमकल के पहुंचने में हुई देरीः पालिका की दमकल को यहां पहुंचने में देरी हो गई। देरी होने कस कारण रास्ता रहा। प्रताप चैराहे के समीप बने अण्डरब्रिज की कम उंचाई के कारण दमकल को राणावतों की सादड़ी वाले अण्डरब्रिज से होकर आना पड़ा जो कि दूर पड़ता है। दूसरा कारण रहा जाम। आग लगने के बाद घटना स्थल पर लो लोग एकत्र थे ही लेकिन बाजार में दूर-दूर तक वाहनों का जाम लगा था। थाने के समीप रेल लाइन पर ओवरब्रिज के काम के चलते इन दिनों सारे वाहनों की आवाजाही नगर के बाजार से ही हो रही है। ऐसे में जाम लगना भी लाजिमी था।