Home>>मावली>>आग से लाखों रुपए का नुकसान
मावली

आग से लाखों रुपए का नुकसान

फतहनगर। इंटाली क्षेत्र में आग से लाखों रुपए की लकड़ियां व पाइप जलकर राख हो गए। रविवार को शिव लाल धोबी के कुएं पर एक जने द्वारा रविवार को कुएं पर जाकर आग जला दी। लाखों रुपए के पाइप व आम, नीबू शीशम, नीम के पेड़, साथ ही बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गये। गनीमत रही कि आग लगाने वाले को खेत मालिक लक्ष्मीबाई द्वारा देख लेने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर लाइन को बंद करवाया गया।
सूचना पर सरपंच भरत मेनारिया द्वारा सोमवार को मौका मुआयना किया गया। पौधों व पाईप का नुकसान होने पर पटवारी से मोका मुआयना कराने की बात कही गई साथ ही पीड़ित परिवार को कथित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस मौके पर उपसरपंच कमला माराज मेनारिया, गोकल धोबी,दीपक, शंकर मेघवाल,रोशन रजक, राहुल, सत्यनारायण दायमा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!