Home>>चित्तौडगढ़>>आचार्य शिवमुनि की दीक्षा जयन्ती पर भादसोड़ा गौ शाला में की गौ सेवा
चित्तौडगढ़

आचार्य शिवमुनि की दीक्षा जयन्ती पर भादसोड़ा गौ शाला में की गौ सेवा

भादसोड़ा। आचार्य सम्राट पूज्य डॉ शिव मुनि जी महाराज साहब की 51 वीं दीक्षा जयंती के पावन अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी एवं पावन धाम फतहनगर के अध्यक्ष मनोहर लाल लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला भादसोड़ा में सभी 280 गौ माताओं को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया और हरी घास रचका का आहार करवाया गया। पावनधाम के अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा ने गौशाला में 11000 की राशि प्रदान की। सांसद जोशी ने इस अवसर पर आचार्य भगवन के उच्च संयमी जीवन के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इस अवसर पर किए जा रहे गौ सेवा के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर भादसोड़ा श्री संघ के अध्यक्ष रोशनलाल बोहरा, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, गुलाबसिंह नाहर, अंबालाल नाहर, अशोक अग्रवाल,सुरेश बोहरा, राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा के कार्याध्यक्ष अनिल चंडालिया, मंत्री दिलीप पोखरना, प्रचार प्रसार मंत्री हरीश तलेसरा, कार्यकारिणी सदस्य संजय रांका, अनिल जोशी,महेन्द्र चोरड़िया,विशाल रांका, राहुल सोनी, उदयलाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस के युवा मंत्री दिलीप पोखरना ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!