फतहनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ उदयपुर द्वारा मेवाड़ के महानायक एवं हिंदूआ सूरज महाराणा प्रताप की स्वराज गौरव यात्रा का स्वागत वांकिया जी बावजी सनवाड़ में किया गया। स्वागत के पश्चात सनवाड़ से रथयात्रा भगवा सर्कल धुणी बावजी, द्वारिकाधीश मंदिर मुख्य बाजार से होते हुए प्रताप चौराहे पर पहुंच कर आम सभा आयोजित की गई। नगर में पुष्प वर्षा से स्वराज गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस सभा में मंचासीन अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, अभय सिंह, स्वराज गौरव यात्रा संयोजक सुहास् मनोहर, भिंडर जिला संघचालक भारत सिंह झाला,क्षत्रिय समाज संरक्षक भोमसिंह चुंडावत तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप चौबीसा प्रदेश संगठन प्रमुख सहकार भारती थे।
मुख्य वक्ता प्रदीप चौबीसा ने महाराणा प्रताप के द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष के बारे में प्रेरणादायी उद्बोधन से सभी का मार्गदर्शन किया। साथ ही अभय सिंह ने अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में सभी को बताते हुए आह्वान किया कि हमें अपने इतिहास को याद करना चाहिए और हमारे स्वाभिमान को हमें भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित कार्यकर्ता बंधु स्वागत समिति के संरक्षक मनोहर लाल कावड़िया,मांगीलाल सांखला,संयोजक राधेश्याम बागला,सहसंयोजक गोवर्धन सोनी, प्रचार प्रमुख मुकेश खटीक,नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पार्षद,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता,महिला मोर्चा के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार गजेंद्रसिंह राजपूत ने किया।
फतहनगर - सनवाड