फतहनगर। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत 78 वां स्वतन्त्रता दिवस महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभुलाल जैन,विशिष्ट अतिथि हस्तीमल कोठारी, महाविद्यालय सचिव मनोहर लाल कावड़िया, फतहनगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल, कैलाश खण्डेलवाल, चुन्नी लाल विसलोत, मांगीलाल बडालमिया रहे। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभुलाल ने कहा कि स्वतन्त्रता की अक्षुणता तभी सम्भव है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपना दायित्व समझकर कर्तव्य का पालन करें। विशिष्ट अतिथि हस्तीमल कोठारी ने हरित भारत के लिये रसायन मुक्त आजादी की बात की। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में युवाआंे को आजादी के वास्तविक महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। संचालन डाॅ. मोनिका जैन ने किया और डाॅ.शारदा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>आजादी का अमृत महोत्सवः महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस
फतहनगर - सनवाड