फतहनगर । विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ के भैया – बहनों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे। इसमें 2047 में भारत कैसा हो तथा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी के लिए योगदान विषय पर करीब 80 भैया – बहनों ने पोस्टकार्ड लिखे । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तुलसीराम लोहार ,शंकर लाल जाट, कैलाश आमेटा,मुकेश गर्ग, रोहित सालवी, एवम गौरीशंकर दाधीच आदि उपस्थित थे।