फतहनगर। आजाद मित्र मंडल ने शनिवार शाम को नव वर्ष का स्वागत जोश खरोश के साथ किया। आजाद चौक पर मित्र मंडल आरजे 27 द्वारा वार्ड 24 में रंगोली बनाकर प्रभुश्री राम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आतिशबाजी की। क्षेत्र में सभी ओर भगवा पताकाओं से माहौल भगवामयी हो गया। सनातन प्रेमियों ने डीजे पर श्री राम की धुन पर नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह चौहान, विष्णु पालीवाल, दीपक बडगुर्जर,शक्तिसिंह चुंडावत, लोकेश खटीक,पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, राहुल जीनगर, अभिराज सिंह,गोपाल मीणा,विक्रम सिंह,पिंटू लोहार,गज्जू पालीवाल, भगवती लाल लोहार,दिनेश पालीवाल,रमेश सोलंकी, विजय शर्मा, हितेश पालीवाल,कुंदन सिंह,राजू तेली,यशवंत मीणा, युवराज पालीवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।