फतहनगर. पीपा क्षत्रिय समाज के सभी लोग आज श्री पीपाजी महाराज की 697 जयंती घर पर ही परिवार के साथ मनाऐंगे। कोरोना की महामारी को देखते हुए सामूहिक रूप से पीपा जयंती का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। सभी जनों से निवेदन किया गया है कि पीपा जयंती का कार्यक्रम पूजा अर्चना अपने अपने घर के अंदर सभी अपने परिवार सहित पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना करें,आरती करें एवं भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण करें। उक्त अपील पीपा क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने की।