फतहनगर। आज एक बार फिर फतहनगर सनवाड़ पालिका क्षेत्र में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इधर आवरी माता शक्तिपीठ क्षेत्र में एक युवक की मौत की खबर है। युवक राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पिता बाबूलाल जी तेली पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था। आज उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा दम तोड़ दिया। फतहनगर के वार्ड नो तथा वार्ड 20 में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि नगर की एक होटल में दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। समीपवर्ती चंगेरी गांव में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उक्त युवक इस वक्त अपने ससुराल सनवाड़ में है। इंटाली गांव में चार जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मावली तहसील में आज पॉजिटिव का आंकड़ा शतक पार कर गया।