मावली। वैक्सीनेशन के क्रम में आज मावली तहसील क्षेत्र के छह स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा।
उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राजकीय चिकित्सालय फतहनगर,ईंटाली,घासा,थामलासालेरा कला और चंदेसरा सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। उपखण्ड अधिकारी ने इन सेंटरों से सम्बन्धित पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से दो-दो कार्मिक लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।