फतहनगर । यहां के द्वारिकाधीश मंदिर मैं आज शाम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा । इस आयोजन के तहत प्रभु श्री द्वारिकाधीश के समक्ष 56 भोग सजाया जाएगा तथा 51 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव को लेकर इस वक्त युवा सब्जी का अन्नकूट तैयार करने में जुटे हैं । सायंकाल द्वारिकाधीश की मनोहारी झांकी सजेगी तथा छप्पन भोग सजा कर महाआरती होगी । तत्पश्चात सब्जी का अन्नकूट वितरण किया जाएगा।