फतहनगर । आज पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फाग उत्सव की धूम रहेगी । सनवाड़ के चारभुजा मंदिर पर चारभुजा मंदिर मंडल के तत्वावधान में फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसी प्रकार से फतहनगर के सिद्ध हनुमान मंदिर पर फाग होगा । हिमाड़ीया बावजी के स्थानक पर भी फागोत्सव के तहत 221 किलो पकौड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा । इंदिरा कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर में भी मंदिर मंडल के तत्वावधान में फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा । इन सभी स्थानों से धर्म प्रेमी बंधुओं को फागोत्सव में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु निवेदन किया गया है ।