फतहनगर । नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में सायं 7:15 बजे होलिका दहन होगा।
द्वारिकाधीश मंदिर से ढोल धमाकों के साथ गांव के मौतबीर एवं पुजारी पटेल स्टेडियम पहुंचकर विधि विधान से होलिका का पूजन कर दहन करेंगे। यहां नगर का मुख्य आयोजन होता है तथा काफी लोग इकट्ठे होते हैं । नगर के कई गली मोहल्लों में भी होलिका दहन होगा । होलिका दहन के साथ ही लोग रंग खेलना प्रारंभ कर देंगे।