उदयपुर। बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर जिले में आज शनिवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अवकाश रहेगा तथा काम बंद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक द्वारा बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर शनिवार को एक दिवस के लिए शहरी रोजगार का अवकाश रखने की अभिशंसा की गई थी जिस पर आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी निकायों को आदेश का पालन करने हेतु पाबंद किया है।
उदयपुर