फतहनगर। नाकोड़ा नगर में एक व्यक्ति के घर का बिजली बिल 8 हजार आया। इसे देखकर उसका सिर चकरा गया। इस बिल के भुगतान की तिथि भी गुरूवार तक ही है।
वार्ड 15 नाकोड़ा नगर निवासी दीपक कुमार पालीवाल के घर का बिल 7829 रूपए का आया। इस बिल में 966 यूनिट उपयोग बता कर उक्त बिल थमा दिया जबकि मीटर का बुधवार को भौतिक सत्यापन करने पर उसमें अब तक 166 यूनिट का ही उपभोग है। इस प्रकार 800 यूनिट अधिक दर्ज कर भारी भरकम बिल थमा दिया गया।