फतहनगर. यहां के आदर्श ज्ञान मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार दाधीच ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रेम शर्मा थे. वेणीराम बंजारा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन हेमराज धनगर ने किया.