Home>>उदयपुर>>आदी तीर्थ परशुराम कुण्ड तिर्थाेन्नयनः विप्र फाउण्डेशन द्वारा सम्पर्क अभियान का किया श्रीगणेश
उदयपुर

आदी तीर्थ परशुराम कुण्ड तिर्थाेन्नयनः विप्र फाउण्डेशन द्वारा सम्पर्क अभियान का किया श्रीगणेश

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर के अध्यक्ष पं. त्रिभवुन नाथ व्यास ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश स्थित आदी तीर्थ परशुराम कुण्ड तिर्थाेन्नयन हेतु विप्र फाउण्डेशन के देश व्यापी ’’सम्पर्क महा अभियान’’ के तहत विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर द्वारा भगवान श्री परशुराम पार्क हिरण मगरी, सेक्टर नं. 11 पर विप्र बंधुओं की एक बैठक का आयोजन कर 10 सदस्यीय टीम बनाकर ’’सम्पर्क महा अभियान’’ का श्रीगणेश किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव श्री हरिश आर्य, विशिष्ठ अतिथि विफा के दक्षिणाचंल अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर मोड, विफा देहात पश्चिम उदयपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, सचिव दिनेश पानेरी, संगठन मंत्री विष्णु पालीवाल, राम मंदिर आलोक के रतन पालीवाल, गोविन्द त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेनारिया समाज के श्री रविशंकर मेहता द्वारा की गई ।
श्री व्यास ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अरूणाचल प्रदेश के लोहित नदी पर स्थित आदीतीर्थ परशुराम कुण्ड के ’’तीर्थाेन्नयन’’ का कार्य किया जा रहा है तथा विप्र फाउण्डेशन द्वारा उक्त स्थान पर भगवान श्री परशुराम जी की 51 फीट की पंचधातु द्वारा निर्मित मूर्ति साथ ही देवालय उन्नयन एवं अतिथि गृह निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है जिसका कुल अनुमानित व्यय लगभग 11 करोड रूपया है। विप्र फाउण्डेशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की मंशा है कि तीर्थाेन्नयन के इस पुनित कार्य में हर सनातनी श्रद्धानुसार (100/- रूपये से 1 लाख रूपये) का आर्थिक सहयोग ओन लाईन कर अक्षय पुण्य का भागीदार बने जिसके तहत संपूर्ण देश में 12 जुन से 26 जुन, 2022 तक ’’सम्पर्क महा अभियान पखवाडा’’ मनाया जा रहा है।
विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर द्वारा अपनी 10 सदस्यीय टीम बना इस पखवाडे में घर घर सम्पर्क का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउण्डेशन के शहर अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ व्यास द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!