
फतहनगर। शुक्रवार को क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गाँव में सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस पर ब्लॉक के कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में आरएससीईआरटी, उदयपुर से कमलेन्द्र सिंह राणावत, उपनिदेशक, ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उदयपुर जिले के बच्चों की सेल्फ एस्टीम को बेहतर करने हेतु आधाफुल कोमिक्स तैयार की गई है। इन कॉमिक के माध्यम से बच्चों के साथ उनकी जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और जीवन कौशलों पर काम किया जाना है। जीवन कौशलों पर काम कर बच्चों को सोचने-समझने वाले व्यक्ति बनाने की ओर अग्रसर करें। कार्यक्रम की स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा विद्यालयों में आधाफुल की कॉमिक के सेट और शिक्षक मार्गदर्शिका वितरित की गई है। इस ब्लॉक स्तरीय इस प्रशिक्षण में शिक्षकों के साथ आधाफुल कॉमिक पर बच्चों के साथ काम करने के तरीकों के बारें में जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिक्षकों से अपेक्षा हैं कि वे इन कॉमिक बुक्स का उपयोग अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने के दौरान भी करे। यूनिसेफ सलाहकार ने शिक्षकों के साथ अपने विचारों को साझा किया। ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने बताया कि प्रशिक्षण में आरएससीईआरटी से प्रशिक्षित यूनिसेफ वाणी के पदमचंद, सलमा, विजयकुमार शर्मा, कार्तिक जोशी ने संदर्भ व्यक्ति के रूप में काम किया। विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने वाले कुल 100 शिक्षकों ने भाग लिया। ये शिक्षक विद्यालय में बच्चों के साथ आधाफुल की कॉमिक पर सत्रों का आयोजन करेंगे। प्रशिक्षक प्रभारी चुन्नीलाल अहीर और व्यस्थापक महेश विजयवर्गीय उपस्थित थे।