फतहनगर। विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में जिले का सात दिवसीय नवीन आचार्य एवं आधारभूत प्रशिक्षण वर्ग का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव ओम प्रकाश सुखवाल,विद्यालय प्रबंध समिति के समिति के संरक्षक मनोहर लाल कावड़िया, अध्यक्ष रामलाल सोनी, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मांगीलाल सांखला, विद्यालय के पूर्व छात्र संयोजक निखिल खंडेलवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समापन सत्र में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इन 7 दिनों में जितना कुछ सीखा है वे अपने अपने विद्यालय में इसकी अच्छी तरीके से क्रियान्विति करे। यह वर्ग 9 जून से लेकर आज 15 जून तक चला। इस प्रशिक्षण वर्ग में कूल 150 आचार्य दीदी ने भाग लिया। मावली विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार आमेटा ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। यह जानकारी विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल रेगर ने दी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक कैलाश चंद्र गोयल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>आधारभूत विषय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न का समापन, नवीन शिक्षण तकनीक का विद्यालयों में करें बेहतर उपयोगः सुखवाल
फतहनगर - सनवाड