जयपुर। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई।
आबकारी निरोधक दल के श्री विजय जोशी के नेतृत्व में गिर्वा क्षेत्र के डाकन कोटडा, छोटिया मगरा क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां पर अवैध रुप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। दल ने 59 प्लास्टिक ड्रमो में भरा करीब तीन हजार लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया। सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन (अतिरिक्त प्रभार आबकारी निरोधक दल उदयपुर) के साथ गिर्वा व उदयपुर शहर का आबकारी जाब्ता इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहा।