https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 3 मार्च। जयपुर जिले में आबकारी नीति वर्ष 2020-21 के अनुसार मदिरा लाइसेंस के लिए लॉटरी 12 मार्च को मानसरोवर वीटी रोड स्थित आवासन मण्डल की खाली जमीन में निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण श्री शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में जिला कलक्टे्रट में बैठक हुई। बैठक में यातायात पुलिस, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, पुलिस, चिकित्सा, पीडब्यूडी, नगर निगम एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को लॉटरी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी जयपुर शहर श्री सुनील भाटी ने बताया कि आबकारी जिला जयपुर शहर एवं ग्रामीण के लिए 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। लॉटरी प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होगी।